27-Jun-2023 02:28 PM
5495
मुंबई, 27 जून (संवाददाता) तमिल सीरीज 'स्वीट कारम कॉफी' 06 जुलाई को प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी।स्वीट कारम कॉफी में आठ एपिसोड हैं। सीरिज में तीन अलग-अलग पीढ़ियों की महिलाओं को दर्शाया गया है। ये महिलाएं अपनी खोई हुई पहचान, आत्मसम्मान और जीने की प्रेरणा फिरसे पाने की कोशिश करती हैं। 'स्वीट कारम कॉफ़ी', बिजॉय नांबियार, कृष्णा मारीमुथु और स्वाति रघुरामन द्वारा निर्देशित है। इस सीरीज में लक्ष्मी, मधु और शांति मुख्य भूमिका में हैं। यह सीरीज़ 6 जुलाई 2023 को प्राइम वीडियो पर 240 देशों और क्षेत्रों में रिलीज़ होगी। सीरीज को तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी भाषाओं में भी डब किया जाएगा। सीरीज स्वीट कारम कॉफी की निर्माता रेशमा घटाला ने बताया ,स्वीट कारम कॉफ़ी का विषय बहुत अच्छा है जो एक फ्रेश और शहरी पारिवारिक कहानी है। यह सीरीज एक पारिवारिक मनोरंजक सीरिज है और यह रिश्तों के टकराव, प्यार, निराशा और रिश्ते कैसे वापस जुड़ते हैं, इस पर आधारित है। 'स्वीट करम कॉफ़ी' में अलग-अलग पीढ़ियों की तीन महिलाएं पुरानी मान्यताओं को तोड़कर खुद को ढूंढने की कोशिश करती हैं। साथ ही उनकी अपनी खुशी किसी भी अन्य चीज़ से अधिक महत्वपूर्ण है यह भी उन्हे इस यात्रा मे पता चलता है। इस सीरीज को बिजॉय, कृष्णा और स्वाति ने बेहद खूबसूरत तरीके से निर्देशित किया है। मधु, लक्ष्मी और शांति के अभिनय ने इस सीरीज को और भी बेहतर बना दिया है।...////...