08-Dec-2021 04:40 PM
8539
मुंबई, 08 दिसंबर (AGENCY) भोजपुरी सिनेमा के चॉकलेटी स्टार प्रदीप पांडेय चिंटू की फिल्म 'माई बाबू जी के आशीर्वाद'
10 दिसंबर को रिलीज होगी।
'वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स प्रस्तुत प्रदीप पांडेय चिंटू की आने वाली भोजपुरी फिल्म ‘माई बाबू जी के आशीर्वाद’ 10 दिसंबर को प्रदर्शित होगी।हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था, जिसे दर्शकों का काफी जोरदार रिस्पॉन्स मिला है। इस फिल्म के ट्रेलर में प्रदीप पांडेय चिंटू संचिता बनर्जी, काजल यादव, अवधेश मिश्रा ,सुधा झा,अनिता रावत ,कारण पांडेय और कई बड़े कलाकार नजर आ रहे हैं।
वर्ल्डवाइड फिल्म प्रोडक्शन्स के बैनर तले बनी इस फिल्म के निर्माता प्रदीप सिंह, प्रतीक सिंह हैं जबकि निर्देशक रफीक लतीफ शेख हैं। निर्माता प्रदीप सिंह और प्रतीक सिंह ने बताया कि 'माई बाबू जी के आशीर्वाद' पूरी तरह से एक पारिवारिक परिवेश की कहानी दर्शाएगी। अपने नाम के मुताबिक यह एक साफ सुथरी मनोरंजक फिल्म है।इसमें प्रदीप पांडेय चिन्टू का रोल और उनका लुक काफी अलग है।
प्रदीप पांडेय चिंटू ने कहा कि फिल्म 'माई बाबू जी के आशीर्वाद' की कहानी बेहद दमदार है, जिसमें समाज के लिए एक मैसेज भी है। जीवन मे माता-पिता का आशीर्वाद प्राप्त करना कितना जरूरी और अहम होता है। फिल्म की वन लाइन स्टोरी इसी बात के इर्दगिर्द घूमती है। असल में मेरा किरदार इस फिल्म में एक दम ऐसा है जैसा कि मैं वास्तविक जीवन में मैं अपने माता पिता से प्यार करता हूँ। जीवन मे माता पिता से बढ़कर कोई और नहीं होता है। तो इनके प्रति हमारी भावनाएं एक बेटे की क्या भावनाएं होने चाहिए यही इस फिल्म की कहानी है।...////...