05-Jul-2023 12:25 PM
2832
मुंबई, 05 जुलाई (संवाददाता) भोजपुरी सिनेमा के जानेमाने अभिनेता प्रदीप पांडेय चिंटू की आने वाली भोजपुरी फिल्म ‘पड़ोसन’ 14 जुलाई को रिलीज होगी।नेहा श्री एंटरटेनमेंट एवं आश्विनी शर्मा के बैनर तले बनी फिल्म ‘पड़ोसन’ के निर्देशक एवं संगीतकार रितेश ठाकुर ने बताया कि ‘पड़ोसन’ को लेकर दर्शकों में काफी उत्सुकता है, तो अब उन्हें इंतजार नहीं करवाएंगे। फिल्म बन कर रिलीज के लिये तैयार है और फिल्म का ट्रेलर भी आउट हो चुका है। अब हम फिल्म को इसी महीने यानी 14 जुलाई को रिलीज करेंगे। फिल्म पड़ोसन का निर्माण भव्यता के साथ हुआ तो रिलीज भी भव्यता के साथ होगा। यह फिल्म भोजपुरी सिने प्रेमियों को मनोरंजन का एक नया नजरिया देगा। फिल्म के कई हाई लाइट हैं, जिनमें प्रदीप पांडेय चिंटू की भोजपुरी दमदार लुक्स और धांसू कॉन्सेप्ट, निर्मात्री नेहाश्री पहली बार चिंटू के साथ फिल्म में स्क्रीन शेयर करेंगी। साथ में काजल राघवानी जबरदस्त किरदार में नजर आने वाली हैं ।फिल्म ‘पड़ोसन’ में प्रदीप पांडेय चिंटू के साथ काजल राघवानी, नेहाश्री,लोटा तिवारी,ऋतु पांडेय प्रकाश जैस, लालधारी,भावना सिंह , सीपी भट्ट ,हीरा यादव और संजय पाण्डेय जैसे कई कलाकार नजर आयेंगे।...////...