सेना के ‎लिये ड्रोन का ‎निर्माण करेंगी 2 कंपनियां, 581 करोड़ रुपये का करेंगी ‎निवेश
13-Aug-2021 06:15 PM 3027
लखनऊ । उत्तर प्रदेश में दो कंपनियों ने ड्रोन की जरुरत को देखते हुए 581 करोड़ रुपये का ‎निवेश करने का फैसला ‎लिया है। इतना ‎निवेश कर दोनों कंप‎नियां प्रदेश के डिफेंस कॉरिडोर में ड्रोन का निर्माण करेंगी। इन दोनों कंपनियों को अलीगढ़ में ड्रोन की फैक्ट्री लगाने के लिए जमीन उपलब्ध करा दी गई है। माना जा रहा है कि डिफेंस कॉरिडोर में हुए इस निवेश से प्रदेश रक्षा उत्पाद निर्माण के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने की ओर तेजी से तो बढ़ेगा ही सेना को भी अत्याधुनिक ड्रोन मिलेंगे। इसके अलावा हजारों लोगों को स्थायी रोजगार भी मिलेगा। दरअसल, आजकल सेना से लेकर निजी काम तक हर क्षेत्र में ड्रोन इस्तेमाल ‎किया जाने लगा है। इसके मद्देनजर दोनों कंप‎नियों ने ड्रोन का ‎निर्माण करने की पहल की। हालां‎कि, जनवरी 2018 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंवेस्टर्स समिट के दौरान यूपी में डिफेंस कॉरिडोर बनाने की घोषणा की थी। जिसके तहत प्रदेश सरकार ने लखनऊ, कानपुर, चित्रकूट, झांसी, आगरा, और अलीगढ़ नोड में डिफेंस कॉरिडोर स्थापित करने की कार्रवाई की जा रही है। इस बीच फरवरी 2020 को लखनऊ में डिफेंस एक्सपो आयोजित की गई। इस दौरान रक्षा उत्पाद से जुड़ी देशी और विदेशी कंपनियों ने कॉरिडोर में निवेश के लिए 50 हजार करोड़ के एमओयू किए थे। सबसे अधिक अलीगढ़ में खैर रोड पर अंडला में बनाए जा रहे कॉरिडोर के लिए हुए हैं। इसके मद्देनजर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डिफेंस कॉरिडोर में निवेश की पहल करने वाली इन कंपनियों को राज्य में जमीन पाने आदि में किसी तरह ही कोई दिक्कत ना होने पाए, इसके निर्देश दिए। इसके बाद लखनऊ नोड में कंपनियों ने निवेश करने में रूचि दिखाई है। इस संबंध में एपीडा ने बताया ‎कि अलीगढ़ नोड में फैक्ट्री लगाने के लिए 29 कंपनियों ने अपने प्रपोजल सरकार को सौंपे और फैक्ट्री लगाने के लिए जमीन उपलब्ध कराने का आग्रह किया है। इसी प्रकार लखनऊ नोड में 11, झांसी नोड में छह, कानपुर नोड में आठ कंपनियों ने फैक्ट्री लगाने के लिए जमीन उपलब्ध कराने का आग्रह किया है। यूपीडा ने विभिन्न कंपनियों से मिले प्रस्तावों पर कार्रवाई करते हुए अलीगढ़ नोड में 19 विख्यात कंपनियों को अब तक 55.40 हेक्टेयर भूमि आवंटित की है। यह 19 कंपनियां अलीगढ़ नोड में 1245.75 करोड़ रुपए का निवेश कर रक्षा संबंधी उपकरण आदि बनाएंगी। इसके तहत ही एलन एंड अल्वन प्राइवेट लिमिटेड ने अलीगढ़ मोड में ड्रोन बनाने के लिए 30.75 करोड़ रुपए तथा एंकोर रिसर्च लैब एलएलपी ने 550 करोड़ रुपए का निवेश करने का फैसला किया है। यह दोनों की कंपनियां सेना के लिए अत्याधिनिक सुविधाओं से युक्त ड्रोन का निर्माण करेंगी। उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवेज औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीडा) ने एंकोर रिसर्च लैब एलएलपी कंपनी को 10 हेक्टेयर और एलन एंड अल्वन प्राइवेट लिमिटेड को अलीगढ़ मोड़ में भूमि आवंटित की है। जल्दी ही यह दोनों कंपनियां ड्रोन बनाने की फैक्ट्री का निर्माण कार्य शुरू करेंगी। इनका उपयोग पु‎लिस और सेना करेगी। लखनऊ..///..2-companies-to-manufacture-drones-for-the-army-will-invest-rs-581-crore-311329
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^