25 से 29 मार्च के बीच करूंगा इस्लामाबाद चलो की तिथि की घोषणा: इमरान
21-May-2022 10:04 PM 3823
इस्लामाबाद 21 मई (AGENCY) पाकिस्तान तहीरक ए-इंसाफ (पीटीआई) के अध्यक्ष इमरान खान ने कहा है कि वह 25 से 29 मार्च के बीच इस्लामाबाद चलो की तिथि की घोषणा करूंगा। जियो न्यूज ने शनिवार को अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी। श्री इमरान मुल्तान के किला कासिम बाग स्टेडियम में जनसभा को संबोधित करते हुए यह बातें कहीं। उन्होंने अपने समर्थकों को प्रोत्साहित करते हुए कहा, “खराब मौसम तथा सरकार की तनाशाह रवैया भी उन्होंने क्रांति लाने से नहीं रोक सकती है। सैनिकों तथा नौकरशाहों के परिजन भी इस धरना में जुड़ेंगे।” उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की आलोचना करते हुए कहा कि लंदन में बैठा भगोड़ा देश के लिए फैसले ले रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार देश में श्रीलंका जैसी स्थिति उत्पन्न कर रही है।” पीटीआई अध्यक्ष ने कहा कि पीटीआई लुटेरों तथा अमेरिका के गुलामों को देश पर शासन करने की कभी इजाजत नहीं देगी। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार हर मोर्च पर विफल साबित हुयी है तथा देश की अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर दिया है। उन्होंने कहा कि सबसे ताकतवर देश के फरमानों के आगे आत्मसमर्पण करने का खामियाजा देश ने भुगता है। उन्होंने संकल्प लिया कि वह देश के गौरव को लौटाएंगे। उन्होंने कहा कि अमेरिका चाहता है हम यूक्रेन पर रूस के हमले की निंदा करें तथा रूस के साथ व्यापार समझौता न करें, जिसे हमने मानने से इनकार कर दिया था। उन्होंने कहा कि अमेरिका ने सभी अंतरराष्ट्रीय कानूनों का उल्लंघन करते हुए पाकिस्तान में ड्रोन हमला किया। उन्होंने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि विपक्ष इस वजह से नाराज है क्योंकि श्री परवेज मुशर्रफ द्वारा लाए गए एनआरओ को मंजूरी नहीं दी थी।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^