25-Aug-2023 02:43 PM
7597
मुंबई, 25 अगस्त (संवाददाता) बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन की फिल्म भोला का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर 27 अगस्त को जी सिनेमा पर होगा। भोला का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर जी सिनेमा पर 27 अगस्त को रात 8 बजे होगा। अजय देवगन ने बताया, भोला एक भव्य एक्शन फिल्म है, जिसमें गहरे जज़्बात हैं। एक डायरेक्टर और एक एक्टर, दोनों ही रूप में भोला बनाना मेरे लिए एक दिलकश सफर रहा। मैं हमेशा नई-नई फिल्म निर्माण तकनीक पेश करने की कोशिश करता हूं, जिनमें से ज्यादातर भोला के एक्शन दृश्यों में इस्तेमाल की गई हैं। इस फिल्म में एक बाप-बेटी का दिल छू लेने वाला रिश्ता यकीनन बहुत-से लोगों से जुड़ जाएगा। अब मुझे उसे पल का इंतजार है, जब दर्शक टेलीविजन पर यह फिल्म देखेंगे और भोला की दुनिया में गहरे उतर जाएंगे।भोला में अजय देगवन, तब्बू ,संजय मिश्रा, दीपक डोबरियाल और गजराज राव की अहम भूमिका है।...////...