मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग का 27वां स्थापना दिवस कार्यक्रम 13 सितम्बर 2021 को
12-Sep-2021 04:41 PM 6010
भोपाल. म.प्र. उच्च न्यायालय के माननीय मुख्य न्यायाधिपति के मुख्यातिथ्य में मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग का 27वां स्थापना दिवस कार्यक्रम आज मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग का आज (13 सितम्बर 2021 को) 27वां स्थापना दिवस है। इस मौके पर आयोग द्वारा आज सुबह 9 बजे से आयोग कार्यालय के सभागार में स्थापना दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया है। कार्यक्रम का विषय ’’संवहनीय विकास - मानव अधिकार’’ (Sustainable Development - Human Right) रखा गया है। वेबीनार द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा विषय आधारित ’’संवहनीय विकास-मानव अधिकार’’ पुस्तिका का विमोचन किया जायेगा, तत्पश्चात प्रतिभागियों को स्थापना दिवस संदेश भी दिया जायेगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय के माननीय मुख्य न्यायाधिपति (आनरेबल चीफ जस्टिस) श्री मोहम्मद रफीक होंगे। माननीय मुख्य न्यायधिपति श्री रफीक वर्चुअल माध्यम द्वारा जबलपुर से इस कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के माननीय अध्यक्ष न्यायमूर्ति श्री नरेन्द्र कुमार जैन करेंगे। कार्यक्रम में माननीय सदस्यद्वय श्री मनोहर ममतानी एवं श्री सरबजीत सिंह विशेष अतिथि के रूप में तथा विषय विशेषज्ञ/मुख्य वक्ता एनएलआईयू भोपाल के पी.जी. स्टडीज के डीन एवं विधि विभाग के प्रोफेसर (डा.) राजीव कुमार खरे, आयोग के सचिव श्री शोभित जैन, आयोग में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्रीमती सुषमा सिंह सहित आयोग के सभी अधिकारीगण भी मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के जिला न्यायालयों के समस्त न्यायिक अधिकारीगण, केन्द्रीय जल आयोग, भोपाल, म.प्र. शासन के वन, खनिज संसाधन, नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के अलावा जल एवं भूमि प्रबंधन संस्थान (वाल्मी), पर्यावरण नियोजन एवं समन्वय संगठन (एप्को), म.प्र. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (एमपीपीसीबी), म.प्र. गृह निर्माण मण्डल (एमपी हाउसिंग बोर्ड), नगर निगम, भोपाल के वरिष्ठ अधिकारीगण तथा सभी पूर्व आयोग मित्र वर्चुअल माध्यम द्वारा प्रतिभागी के रूप में सहभागिता करेंगे। mp human rights..///..27th-foundation-day-program-of-madhya-pradesh-human-rights-commission-on-13th-september-2021-316774
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^