डॉक्टर के निशान वाली कार से हो रही थी 30 पेटी अवैध शराब की तस्करी, महिलाओं ने जब्त की
11-Sep-2021 12:56 PM 6828
जिले में अवैध शराब बेचने का कारोबार चरम पर है। शनिवार सुबह करीब 5 बजे भगवती मानव कल्याण संगठन की महिलाओं ने एक कार को पकड़ा, जिसमें 30 पेटी अवैध शराब भरकर ले जाई जा रही थी। संगठन के मीडिया प्रभारी प्रमोद पटेल ने बताया कि सुबह करीब 4.30 बजे उन्हें सूचना मिली कि इमलाई गांव से कार में अवैध शराब भरकर ले जाई जा रही है। उन्होंने संगठन के सदस्यों को एकत्रित किया, जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल थीं। इसके बाद उन्होंने इमलाई बाईपास पर जाकर घेराबंदी की। उस कार को रोका। कार में डॉक्टर के लिए उपयोग होने वाला प्लस का निशान बना हुआ था, ताकि लोगों को भ्रमित किया जा सके, लेकिन जब उन्होंने कार को रोककर उसकी जांच की, तो उसमें एक कपड़े के नीचे 30 पेटी देसी अवैध शराब रखी थी। इसके बाद उन्होंने देहात थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने कार चालक सहित शराब को जब्त किया है। आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है। जबलपुर की कार गढ़ाकोटा जा रही थी शराब कार जबलपुर के जगदीश कंगारी नाम के व्यक्ति पर दर्ज बताई जा रही है, लेकिन इस कार से दमोह के इमलाई से गढ़ाकोटा अवैध शराब ले जाई जा रही थी। संगठन के सदस्यों का कहना है कि यदि दमोह में अवैध शराब के कारोबार पर पुलिस रोक नहीं लगाएगी, तो उन्हें आंदोलन करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। inlegal liquor..///..30-boxes-of-illegal-liquor-were-being-smuggled-in-a-car-with-a-doctors-mark-women-confiscated-316598
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^