31 दिसंबर को जीटीवी पर होगा गदर 2 का प्रीमियर
30-Dec-2023 12:03 PM 7519
मुंबई, 30 दिसंबर (संवाददाता) सन्नी देओल और अमीषा पटेल की जोड़ी वाली फिल्म सुपरहिट गदर 2 का प्रीमियर जीटीवी पर 31 दिसंबर को होगा।अनिल शर्मा के निर्देशन में बनी फिल्म गदर 2 इस वर्ष 11 अगस्त को प्रदर्शित हुयी थी जिसने बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा दिया। 22 साल के लंबे वक्त के बाद तारा सिंह और सकीना की प्रेम कहानी ने सिल्वर स्क्रीन पर वापसी की।गदर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर 525 करोड़ से अधिक की कमाई की। गदर 2 वर्ष 2001 में प्रदर्शित फिल्म ‘गदर: एक प्रेम कथा’ की सीक्वल है। ‘गदर 2 ,में सनी और अमीषा के साथ उत्कर्ष शर्मा, मनीष वाधवा, सिमरत कौर, लव सिन्हा की महत्वपूर्ण भूमिका है।गदर 2 वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर के लिए तैयार है। 'गदर 2' 31 दिसंबर, 2023 को दोपहर 12 बजे और रात 9 बजे जी टीवी पर दिखायी जायेगी। जी टीवी की मुख्य क्लस्टर अधिकारी अपर्णा भोसले ने कहा, 'बॉक्स ऑफिस पर अपनी जबरदस्त सफलता के बाद, गदर 2 हमारे दर्शकों के लिए नए वर्ष की पूर्व संध्या की खुशी के रूप में जी टीवी पर प्रीमियर के लिए तैयार है। फिल्म की स्थायी अपील इसके द्वारा जगाई गई मजबूत भावनाओं में निहित है, जो इसे सिर्फ एक फिल्म नहीं बल्कि प्रभावशाली कहानी कहने की शक्ति का एक प्रमाण बनाती है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^