44 देशों ने दिखायी जलवायु परिवर्तन से निपटने में दिलचस्पी: आईएमएफ प्रमुख
11-Apr-2023 03:19 PM 2646
वाशिंगटन 11 अप्रैल (संवाददाता) अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) की प्रबंध निदेशक क्रिस्टालिना जॉर्जीवा ने कहा है कि 44 देशों ने आईएमएफ के 40 अरब अमेरिकी डॉलर के रेजिलिएंस एंड सस्टेनेबिलिटी ट्रस्ट (आरएसटी) में शामिल होने में रुचि दिखाई है। एक साल पहले बनाये गये इस कार्यक्रम का उद्देश्य कम आय वाले और कमजोर मध्यम आय वाले देशों को वित्तीय सहायता प्रदान करके और जलवायु परिवर्तन जैसे प्रणालीगत जोखिमों के जवाब में स्थायी आर्थिक नीतियों को बढ़ावा देना है। आईएमएफ और विश्व बैंक स्प्रिंग मीटिंग सप्ताह की शुरुआत में सोमवार दोपहर आयोजित एक कार्यक्रम में सुश्री जॉर्जीवा ने कहा कि आरएसटी कार्यक्रम की मजबूत मांग दुनिया को शुद्ध-शून्य उत्सर्जन प्रक्षेपवक्र पर लाने के लिए खरबों डॉलर के निवेश को जुटाने में वैश्विक सहयोग की तत्काल आवश्यकता को रेखांकित करती है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^