VIP दर्शन के लिए नया प्रोटोकॉल ऑफिस बनेगा
04-Sep-2021 04:34 PM 5982
उज्जैन स्थित महाकाल मंदिर में VIP श्रद्धालु और प्रोटोकॉल वाले भक्त घर बैठे 100 रुपए जमा करके ई-पास बनवा कर दर्शन कर सकेंगे। इसके साथ ही मंदिर में नया प्रोटोकॉल ऑफिस भी बनाया जाएगा। ये ऑफिस हरी फाटक ब्रिज के नीचे ग्रामीण हाट बाजार में तैयार हो रहा है। इसके तैयार होने के बाद ही ई-पास की व्यवस्था भी शुरू हो जाएगी। ऐप के जरिए बनवा सकेंगे ई-पास उज्जैन के कलेक्टर आशीष सिंह का कहना है कि प्रोटोकॉल वाले श्रद्धालुओं को नए ऑफिस से पास जारी किए जाएंगे। वे ऑफिस में जाकर 100 रुपए जमा कराकर पास ले सकेंगे। इस पास में नाम, मोबाइल नंबर और टोकन नंबर प्रिंट होगा। जो लोग ऑफिस नहीं जाना चाहें उनके लिए ई-पास की सुविधा होगी। इसमें श्रद्धालु घर बैठे ऐप के जरिए पैसे जमा कर पास का प्रिंट ले सकेंगे। ई-पास में नाम, टोकन नंबर और जिस गेट से एंटर करना है उसकी जानकारी प्रिंट होगी। कलेक्टर का कहना है कि इससे भक्तों को आसानी होगी। साथ ही प्रोटोकॉल के नाम पर चल रहीं गड़बड़ियां भी बंद हो जाएंगी। इन लोगों को मिलता है प्रोटोकॉल महाकाल मंदिर में आने वाले VIP के लिए प्रोटोकॉल से दर्शन की व्यवस्था मंदिर समिति ने कर रखी है। इन लोगों में साधु-संत, प्रशासनिक अधिकारी, न्यायिक अधिकारी, राजनेता, मीडियापर्सन, मंदिर के पुजारियों के परिवार और कई दूसरे लोग शामिल होते हैं। इन्हें प्रोटोकॉल के तहत मंदिर के अंदर ले जाया जाता है। अब ये सभी लोग ई-पास लेकर दर्शन कर सकेंगे। vip..///..a-new-protocol-office-will-be-set-up-for-vip-darshan-315311
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^