मुंबई, 13 अप्रैल (संवाददाता) जानेमाने निर्देशक आदित्य सुहास जांभले ने अभिनेत्री प्रियामणि की तारीफ की है।आदित्य सुहास जांभले के निर्देशन में बनी एक्शन पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म 'आर्टिकल 370' में यामी गौतम और प्रियामणि ने मुख्य भूमिका निभायी है। आदित्य सुहास जांभले ने फिल्म 'आर्टिकल 370' के लिए प्रियमणि के साथ काम करने के अपने अनुभव को साझा करते हुए कहा, प्रियमणि अविश्वसनीय थीं! जब भी वे सेट पर होती थीं, तो पूरा सेट ऊर्जा से जगमगा उठता था। अद्भुत समर्पण, अपने शिल्प पर शानदार नियंत्रण और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि उन्होंने एक निर्देशक के रूप में मुझ पर पूरी तरह से भरोसा किया और यह फिल्म के लिए बहुत महत्वपूर्ण था।...////...