आईआईएफएल एचएफएल को किफायती होम लोन के लिए पांच करोड़ डॉलर का कर्ज
18-Jul-2023 07:29 PM 4879
नयी दिल्ली 18 जुलाई (संवाददाता) डिजिटल फर्स्ट होम फाइनेंस कंपनी और अबू धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी (एडीआईए) से इन्वेस्टमेंट प्राप्त आईआईएफएल होम फाइनेंस लिमिटेड ने अमेरिका की एक एजेंसी यूएस इंटरनेशनल डेवलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन से पांच करोड़ डॉलर का कर्ज प्राप्त किया है। कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि कर्ज से मिली रकम का इस्तेमाल टिकाऊ आवास पर विशेष ध्यान देते हुए अफोर्डेबल होम लोन बांटने में किया जाएगा। आईआईएफएल एचएफएल टियर 1, 2, 3 और 4 शहरों व कस्बों में अपने व्यापक पैन इंडिया डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क के माध्यम से आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों (ईडब्ल्यूएस) और निम्न आय समूहों (एलआईजी) की विभिन्न वित्तीय जरूरतों को पूरा करती है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^