आईओबी का मुनाफा 28 प्रतिशत बढ़ा
02-Aug-2023 06:38 PM 3806
नयी दिल्ली 02 अगस्त (संवाददाता) सार्वजनिक क्षेत्र के इंडियन ओवरसीज बैंक (आईओबी) ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 500 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया है जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के 392 करोड़ रुपये की तुलना में 28 प्रतिशत अधिक है। बैंक के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी अजय कुमार श्रीवास्तव ने निदेशक मंडल की बैठक के बाद वित्तीय लेखाजोखा पेश करते हुये संवाददाताओं से कहा कि 30 जून को समाप्त इस तिमाही में बैंक की कुल आय 6227 करोड़ रुपये रही है जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 5028 करोड़ रुपये रही थी। इस दौरान ब्याज आय 5424 करोड़ रुपये रही जो 2022-23 की पहली तिमाही में 4435 करोड़ रुपये रही थी।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^