आईपीएल के दर्शकों के लिये देर रात तक चलेगी मेट्रो
28-Mar-2023 11:06 PM 4994
लखनऊ 28 मार्च (संवाददाता) पहली बार इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की मेजबानी कर रही नवाब नगरी लखनऊ इस मौके को यादगार बनाने के लिये कोई कोरकसर नहीं छोड़ रही है। क्रिकेट प्रेमियों की सुविधा और उनके इकाना स्टेडियम तक आवागमन को बेहतर बनाने के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स ने लखनऊ मेट्रो के साथ हाथ मिलाया है। मैच देखने वालों के लिए मेट्रो प्रबंधन विशेष मेट्रो ट्रेनें आधी रात तक चलाएगा। इकाना में होने वाले सभी मैचों के दौरान एलएसजी थीम वाली मेट्रो ट्रेनें सेवाएं रात 12:30 बजे तक उपलब्ध रहेंगी। यही नहीं, लखनऊ मेट्रो की ओर से एक सेल्फी प्रतियोगिता भी शुरू की जाएगी और भाग्यशाली विजेताओं को विशेष रूप से खिलाड़ियों के हस्ताक्षर वाली एलएसजी टी-शर्ट जीतने का मौका मिलेगा। सीसीएस एयरपोर्ट मेट्रो स्टेशन पर एलएसजी के खिलाड़ियों के साथ एक विशेष मीट एंड ग्रीट सत्र भी आयोजित किया जाएगा और कुछ लोगों को खिलाड़ियों से मिलने का मौका मिलेगा। इसके साथ ही मेट्रो स्टेशनों व ट्रेनों के अंदर एलएसजी मैच शेड्यूल और थीम सांग की जानकारी भी लगातार अंतराल पर चलाई जाएगी। ट्रांसपोर्ट नगर मेट्रो स्टेशन और इकाना क्रिकेट स्टेडियम के बीच ट्रांसपोर्ट नगर मेट्रो स्टेशन से आने-जाने के लिए लो फ्लोर बस सेवाएं भी उपलब्ध होंगी। गौरतलब है कि इकाना लखनऊ सुपर जायंट्स का होम ग्राउंड है जहां टीम अपने सात मैच खेलेगी, बाकी के सात मैच अन्य शहरों में खेले जायेंगे।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^