15-Aug-2023 07:11 PM
8378
जयपुर, 15 अगस्त (संवाददाता) राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रदेश कार्यालय में 77वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया।
इस अवसर पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सी पी जोशी ने ध्वजारोहण कर प्रदेशवासियों को आजादी के अमृत महोत्सव की शुभकामनाएं दी। उन्होंने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि पूरा देश आज हर्षाेल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। देश को गुलामी की बेड़ियों से आजाद कराने के लिए मां भारती के वीर क्रांतिकारियों ने अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया। महात्मा गांधी, सरदार पटेल, चंद्रशेखर आजाद, भगत सिंह, राजगुरु, मंगल पांडे और लाला लाजपत राय जैसे अनेकों क्रांतिकारियों ने मां भारती की रक्षा के लिए और भारत की आजादी के लिए स्वयं को बलिदान कर दिया। आजादी की लड़ाई में शहीद हुए अनगिनत क्रांतिकारियों और आजादी के बाद देश की सीमाओं पर शहीद हुए वीर सपूतों को आज श्रद्धा सुमन अर्पित कर नमन करने का दिन हैै। हम उन वीर शहीदों की आहुति को भी नमन करते हैं जिनकी गाथाएं इतिहास के पन्नों में दर्ज नहीं है।...////...