आज़ाद ने उपराज्यपाल बनने की अफवाहों का किया खंडन
01-Oct-2023 08:51 PM 3684
श्रीनगर, 01 अक्टूबर (संवाददाता) जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री एवं डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी (डीपीएपी) के अध्यक्ष गुलाम नबी आजाद ने उन अफवाहों का खंडन किया कि वह प्रदेश के अगले उपराज्यपाल बनने के लिए यहां आए है। श्री आजाद ने रविवार को यहां डीपीएपी के एक वर्ष पूरा होने के जश्न में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा,“मैं यहां रोजगार की तलाश में नहीं हूं बल्कि जम्मू-कश्मीर के लोगों की सेवा करना चाहता हूं।” उन्होंने कहा,“मैं लोगों से अनुरोध करूंगा कि वे उन अफवाह फैलाने वालों पर भरोसा न करें जो बहुत तेजी से काम कर रही हैं।” गौरतलब है कि यहां एक ताजा अफवाह है कि श्री गुलाम नबी आजाद अगले उपराज्यपाल बनने जा रहे हैं। श्री आजाद ने हालांकि स्पष्ट रुप से इसका खंडन किया। उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370 और 35ए को निरस्त करना चार साल पहले केन्द्र सरकार द्वारा की गई एक बड़ी भूल थी। इसने जम्मू-कश्मीर के लोगों को और भी मुश्किल में डाल दिया। डीपीएपी अध्यक्ष ने कहा कि राजनीतिक दल कई वर्षों से जम्मू-कश्मीर में चुनावों का इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि लोगों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि महंगाई बढ़ गई है और आवश्यक वस्तुओं की कीमतें आसमान छू रही हैं। उन्होंने कहा,“यह सच है कि महंगाई केवल भारत में ही नहीं बल्कि अमेरिका और ब्रिटेन समेत पूरी दुनिया में है, इसके अलावा यूरोप में भी यह अधिक है। हम एक गरीब देश से हैं, यूरोप के पास अन्य रास्ते और संसाधन हैं लेकिन हमारे पास कोई संसाधन नहीं हैं।” उन्होंने कहा कि यहां जम्मू-कश्मीर में रोजगार नहीं मिलता। डीपीएपी अध्यक्ष ने पूछा, “लड़के और लड़कियां कितनी बार साक्षात्कार में शामिल हुए लेकिन नतीजा कुछ नहीं निकला।” श्री आजाद ने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा,“मैं राजनीतिक धोखाधड़ी से गुज़रा हूं, लेकिन मुझे किसी की आलोचना क्यों करनी चाहिए , बुजुर्गों और राजनीतिक नेताओं का सम्मान करें, चाहे वे किसी भी धर्म या पार्टी से हों।” श्री आजाद ने कहा,“वर्ष 2008 में मैंने विकास का जो नक्शा खींचा था, वह आज भी मेरे दिमाग में है और मैं इसे अब भी बनाना चाहता हूं।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^