27-Nov-2024 12:48 AM
9312
आजमगढ़,26 नवम्बर (संवाददाता) उत्तर प्रदेश में आजमगढ़ जिले की पुलिस ने मंगलवार को करोड़ों रुपए की ठगी करने वाले एक अंतरराष्ट्रीय गिरोह का पर्दाफाश किया है।
पुलिस ने एक अरब 90 करोड़ रुपये के ठगी का खुलासा किया है। इस मामले में कुल 169 बैंक खातों में लगभग दो करोड़ रुपये फ्रीज किए गए हैं। इसके अलावा 13 लाख 40 हज़ार रुपये नगद, 51 मोबाइल फोन, छह लैपटॉप, 61 एटीएम कार्ड, 56 बैंक पासबुक, 19 सिम कार्ड, 7 चेकबुक, तीन आधार कार्ड, और एक जियो फाइबर राउटर भी बरामद किए हैं। इस मामले में आजमगढ़ पुलिस ने 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया है जबकि दो आरोपी फरार हैं ।...////...