आखिरी टी20 में भी हारा जिम्बाब्वे, भारत ने 4-1 से श्रृखंला जीती
14-Jul-2024 08:14 PM 5202
हरारे 14 जुलाई (संवाददाता) संजू सैमसन (58) की मुश्किल समय में खेली गयी अर्धशतकीय पारी और मुकेश कुमार (22 रन पर चार विकेट) की उम्दा गेंदबाजी की मदद से भारत ने पांचवें टी20 मैच में रविवार को ज़िम्बाब्वे को 42 रन से धो दिया और इसके साथ ही भारत की युवा ब्रिगेड ने सीरीज को 4-1 से अपने नाम कर लिया। हरारे स्पोर्टस क्लब मैदान पर भारत ने पहले खेलते हुये छह विकेट पर 167 रन बनाये जिसके जवाब में जिम्बाब्वे की पूरी टीम 125 रन पर सिमट गयी। भारत की युवा टीम ने विदेशी दौरे में शानदार प्रदर्शन किया। पहला टी20 मैच हारने के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने पलटवार करते हुये सीरीज के बचे हुये सभी चार मैच एकतरफा अंदाज में जीते।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^