आमजन कोे सस्ती तथा निर्बाध बिजली आपूर्ति राज्य सरकार की प्राथमिकता-शर्मा
21-Dec-2023 12:00 AM 4783
जयपुर, 20 दिसंबर (संवाददाता) राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने आमजन कोे सस्ती तथा निर्बाध बिजली आपूर्ति राज्य सरकार की प्राथमिकता बताते हुए कहा है कि इसके लिए दीर्घकालीन आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर कार्ययोजना बनाने की जरूरत है। श्री शर्मा बुधवार को मुख्यमंत्री कार्यालय में ऊर्जा विभाग की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राज्य में अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में भी अपार संभावनाएं हैं। इनका विस्तृत अध्ययन कर योजना बनाई जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे राज्य में बिजली की मांग और आवश्यकता के बारे में विस्तृत कार्य-योजना बनाएं। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को ऊर्जा विभाग की ओर से आमजन को बिजली बचाने के बारे में जागरूक करने के लिए अभियान चलाए जाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अधिकारी बिजली आपूर्ति की सतत मॉनिटरिंग करें तथा जनप्रतिनिधियों, विभागीय कर्मचारियों एवं आमजन से समय-समय पर फीडबैक लें।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^