आमिर खान की अगली फिल्म होगी 'सितारे जमीन पर'
11-Oct-2023 04:15 PM 8338
मुंबई, 11 अक्टूबर (संवाददाता) बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान फिल्म सितारे जमीन पर में काम करते नजर आयेंगे।आमिर खान ने बताया है कि उनके अगले प्रोजेक्ट का नाम 'सितारे जमीन पर' है जिसकी थीम 'तारे जमीन पर' से मिलता जुलता है।आमिर ने कहा, 'मैंने इस बारे में सार्वजनिक रूप से बात नहीं की है और अब भी मैं ज्यादा कुछ नहीं कह पाऊंगा. लेकिन मैं टाइटल बता सकता हूं। फिल्म का नाम 'सितारे जमीन पर' है। तारे जमीन पर की थीम पर 'सितारे जमीन पर' के जरिये हम 10 कदम आगे बढ़ रहे हैं। तारे जमीन पर एक इमोशनल फिल्म थी, यह फिल्म आपको खूब हंसाएगी।यह आपका मनोरंजन करेगी। लेकिन थीम वही है इसलिए हमने ये नाम बहुत सोच समझकर रखा है।इस बार फिल्म में स्पेशल चाइल्ड ईशान का किरदार है। मेरा किरदार ने तारे जमीन पर में ईशान की मदद की थी, लेकिन सितारे जमीन पर, वे 9 लड़के मेरी मदद करेंगे जिनकी खुद की समस्याएं हैं. मतलब उसका उल्टा।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^