आम्रपाली दुबे की फिल्म सास कमाल बहू धमाल 21 दिसंबर को फीलमची भोजपुरी चैनल पर होगी रिलीज
16-Dec-2024 01:43 PM 1625
मुंबई, 16 दिसंबर (संवाददाता) फीलमची भोजपुरी चैनल निर्मित आम्रपाली दुबे अभिनीत फिल्म सास कमाल बहू धमाल 21 दिसंबर को रिलीज होगी।फिल्म सास कमाल बहू धमाल, 21 दिसंबर की शाम पांच बजे फीलमची चैनल पर दिखाई जाएगी। इस फिल्म की कहानी झखझोरपुर नाम के एक काल्पनिक गांव पर आधारित है, जो एक ऋषि के श्राप के कारण प्रभावित है। श्राप के चलते इस गांव में सास-बहू के रिश्ते कभी सामान्य नहीं रह पाते। लेकिन पढ़ी-लिखी लक्ष्मी (आम्रपाली दुबे) जब इस गांव में दुल्हन बनकर आती है, तो उसे भी इस समस्या का सामना करना पड़ता है। लक्ष्मी हार मानने वालों में से नहीं है। वह सास-बहू के बीच के झगड़ों को खत्म करने और श्राप से गांव को मुक्त कराने के लिए एक गुप्त योजना बनाती है। कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब लक्ष्मी का प्लान सफल होते-होते अचानक गांव वालों के सामने आ जाता है। लक्ष्मी के इरादों पर सवाल उठाए जाते हैं। आखिरकार, क्या वह श्राप को खत्म कर गांव में शांति ला पाएगी, या उसकी योजना उल्टा असर करेगी? इन सवालों के जवाब के लिए फिल्म देखना होगा। फिल्म सास कमाल बहू धमाल में अम्रपाली दुबे के साथ विद्या सिंह, मणि भट्टाचार्य, लाडो मधेशिया, जय यादव और ज्योति मिश्रा के साथ कई दिग्गज अभिनेता नज़र आयेंगे। आम्रपाली दुबे ने कहा, सास कमाल बहू धमाल" एक ऐसी कहानी है, जो सास-बहू के रिश्ते की जटिलताओं और उसमें छुपे भावनात्मक पहलुओं को हास्य और ड्रामा के माध्यम से प्रस्तुत करती है। इस फिल्म की सबसे बड़ी खासियत इसका अनोखा कथानक है, जिसमें मनोरंजन के साथ-साथ एक महत्वपूर्ण सामाजिक संदेश भी छिपा हुआ है। यह फिल्म न केवल दर्शकों को हंसाएगी, बल्कि उन्हें रिश्तों की अहमियत को भी समझाएगी। हमने इसे बनाने में बहुत मेहनत की है, जिससे हर किरदार दर्शकों के दिल में बस सके। शूटिंग के दौरान हर सीन को परफेक्शन के साथ फिल्माया गया है, ताकि दर्शकों को बड़े पर्दे की गुणवत्ता का अहसास हो।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^