आनंदीबेन ने की बाराबंकी से आये 61 बच्चों से मुलाकात
15-Dec-2023 06:43 PM 5597
लखनऊ 15 दिसंबर (संवाददाता) उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से शुक्रवार को राजभवन भ्रमण पर आए जनपद बाराबंकी के मलूकपुर ग्राम के निजी स्कूल 'महादेव प्रसाद इंटरनेशनल स्कूल' के 61 बच्चों, स्कूल के शिक्षकों तथा प्रबंधन से जुड़े सदस्यों ने मुलाकात की। इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि बच्चे ही देश का भविष्य है। शिक्षक बच्चों के भविष्य का निर्माण करते हैं। उन्होंने कहा गांव में स्कूल चलाना ग्रामीण बच्चों को शिक्षित करना एक सराहनीय कार्य है। राज्यपाल ने स्कूल संचालन के संदर्भ में स्कूल के प्रबंधक अरविंद कुमार से वार्तालाप भी किया।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^