22-Dec-2023 11:53 PM
6782
ओंगोल, 22 दिसंबर (संवाददाता) आंध्र प्रदेश में प्रकाशम जिले के पेद्दारविदु मंडल के देवराजुगट्टू गांव में शुक्रवार को एक कार और एक ऑटोरिक्शा के बीच टक्कर होने से चार लोगों की मौत हो गई जबकि पांच अन्य घायल हो गए।
पुलिस ने कहा कि अमरावती-अनंतपुर राजमार्ग पर हुई इस दुर्घटना में कार में सवार दो लोगों और ऑटोरिक्शा में सवार दो लोगों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान ऑटोरिक्शा चालक शेख बाबू (29), ए अभिनय (10), राया वेंकटेश्वर राव (52), राया नागेश्वर राव (48) के रूप में हुई है।
पुलिस ने कहा कि दोनों मृतक राया वेंकटेश्वर राव और राया नागेश्वर राव प्रकाशम जिले के कोमारोलू गांव में एक गृहप्रवेश समारोह में शामिल होने के बाद गुंटूर जिले में अपने पैतृक गांव जा रहे थे। हादसे में दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
हादसे में ऑटोरिक्शा में सवार दो भाईयों में से एक अभिनय की मौत हो गई, जबकि उसका बड़ा भाई रत्नातेजा गंभीर रूप से घायल हो गया।
दोनों भाई क्रिसमस का त्योहार मनाने के लिए कपड़े खरीदने के लिए मर्कापुरम गए थे और जब वे अपने पैतृक गांव लौट रहे थे, तब यह हादसा हुआ।
जिले के पुलिस उपाधीक्षक जी वीररथ रेड्डी ने घटनास्थल का दौरा किया। घायलों को इलाज के लिए स्थानीय रिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है।...////...