04-Jun-2022 07:43 PM
4352
विजयवाड़ा 04 जून (AGENCY) आंध्र प्रदेश में तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने शनिवार को तेदेपा के पूर्व मंत्रियों और विधायकों की गिरफ्तारी की निंदा की, जब वे पलनाडु जिले में मारे गए पार्टी कार्यकर्ता जलैया के अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहे थे।
नायडू ने पिछड़े वर्ग के कार्यकर्ता कंचेरला जलैया की हत्या के लिए माचेरला वाईएसआरसीपी विधायक पिनेल्ली रामकृष्ण रेड्डी को जिम्मेदार बताया है।
तेदेपा प्रमुख ने कहा कि सरकार और पुलिस तेदेपा के मारे गए कार्यकर्ता के शव को उसके परिवार के सदस्यों को भी नहीं सौंप रही थी। सिर्फ माचेरला में ही वाईएसआरसीपी के अपराधियों ने पांच से अधिक कार्यकर्ताओं की बेरहमी से हत्या कर दी है।
श्री नायडू ने पूछा कि पुलिस रिश्तेदारों को उनके पैतृक गांव जंगमेश्वरपाडु में जलैया के शव का अंतिम संस्कार क्यों नहीं होने दे रही थी। उन्होंने कहा वाईएसआरसीपी के ठगों ने पिछले तीन वर्षों में तेदेपा के पांच कार्यकर्ताओं को मार डाला और सैकड़ों को घायल कर दिया। मारे गए पांच लोगों में से चार पिछड़े वर्ग यादव जाति के थे।
गौरतलब है कि शुक्रवार की रात पलनाडु जिले के जंगमेश्वरपाडु गांव में कार्यकर्ता कंचारला जलैया (35) की बेरहमी से हत्या कर दी गई, जबकि दो अन्य कार्यकर्ता घायल हो गए।
पुलिस ने कहा कि अज्ञात बदमाशों ने तेदेपा कार्यकर्ताओं पर हमला किया और उनकी हत्या कर दी।...////...