12-Sep-2024 11:41 PM
5255
चंडीगढ़, 12 सितंबर (संवाददाता) पंजाब की सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री डॉ बलजीत कौर ने गुरुवार को बताया कि पंजाब सरकार ने महिलाओं और बच्चों की सेहत और भलाई को सुनिश्चित करने के लिये “किचन ग्रीन्ज” की शुरुआत की है।
डॉ कौर ने कहा कि इस नयी पहल के तहत सभी आंगनवाड़ी केंद्रों में विभिन्न पोषक तत्वों और औषधीय गुणों से भरपूर जड़ी-बूटियां जैसे मोरींगा, एलोवेरा, अश्वगंधा, मेथी, नीम, लेमन ग्रास, ब्रह्मी, हल्दी, आंवला, तुलसी और पुदीना उगाने पर ध्यान केंद्रित किया जायेगा।...////...