आप के कई पूर्व पदाधिकारी शिवसेना में शामिल
10-Aug-2023 02:40 PM 7512
नयी दिल्ली 10 अगस्त (संवाददाता) राजधानी दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) के कई  संस्थापक सदस्य और पूर्व पदाधिकारी आज यहां महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना में शामिल हो गये। शिवसेना में शामिल होने वालों में बवाना से पूर्व विधायक उम्मीदवार ‘आप’ के संस्थापक सदस्य एडवोकेट मनोज धिरयान, संस्थापक सदस्य और सार्वजनिक शिकायत निगरानी प्रणाली (पीजीएमएस सेल) के संयोजक और सलाहकार उधम सिंह और आप के पूर्व जिला सचिव एवं पीजीएमएस सेल के पूर्व सदस्य यशपाल शर्मा शामिल हैं। शिवसेना के प्रमुख नेता आनंदराव अडसुल , दिल्ली और गोवा के लिए मुख्य समन्वयक अंशुमान जोशी और दिल्ली के प्रभारी कर्नल देविंदर सहरावत की मौजूदगी के इन सभी लोगों ने शिवसेना की सदस्यता ली। दिल्ली के लोगों के कल्याण और समावेशी विकास को प्राथमिकता देने के लिए शिवसेना नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त करते हुए आप के पूर्व नेताओं ने सामूहिक रूप से सत्तारूढ़ दल द्वारा नियुक्तियों, दान और अन्य कथित अनियमितताओं के संबंध में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार और गलत कामों को उजागर करने की बात कही। इस मौके पर श्री अडसुल ने कहा, “दिल्ली के दिग्गज नेता अब हमारी पार्टी में शामिल हो रहे हैं और यह राजनीतिक परिदृश्य में एक महत्वपूर्ण क्षण है। वे उन रणनीतियों के बारे में अंतर्दृष्टि प्रदान करेंगे जो हमारे आगे के मार्ग को आकार देंगी।” श्री जोशी ने कहा “शिवसेना भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ेगी और सत्तारूढ़ दल के सभी कुकर्मों को उजागर करेगी। सितंबर के अंत तक पार्टी लोगों की मुख्य समस्याओं की पहचान करने के लिए जल्द ही सभी विधान सभा क्षेत्रों तक पहुंच जाएगी। जो लोग पहले और आज शिवसेना में शामिल हुए हैं वे क्षमता और प्रभाव वाले नेता हैं। उनकी सक्रिय भागीदारी और जमीनी स्तर के अनुभवों से, हम दिल्ली के लिए सही रणनीति बनाने में सक्षम होंगे।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^