मुंबई, 28 अप्रैल (संवाददाता) बॉलीवुड स्टार सलमान खान दुबई में आप की अदालत के स्पेशल एपिसोड में हॉट सीट पर पेश होंगे। आखिरी बार 2014 में आप की अदालत में शिरकत करने के बाद सलमान खान इस सप्ताह के अंत में इंडिया टीवी के एडिटर-इन-चीफ रजत शर्मा के साथ एक बार फिर नजर आयेंगे। इस खुले मंच पर बेबाकी से बात करने के साथ सलमान कई रोमांचक वाकये सुनाएंगे। अपनी हालिया रिलीज, आने वाले प्रोजेक्ट और निजी जीवन सहित कई अन्य विषयों पर बात करेंगे।रजत शर्मा का आप की अदालत सबसे लंबे समय तक चलने वाला टीवी शो है। 1993 में लांन्च के बाद से यह शो हमेशा सुर्खियों में रहा है। आप की अदालत में राजनेता, फिल्म सितारे, एथलीट और गुरु सहित 1000 से अधिक हस्तियां हाजिर हो चुकी हैं। यह शो इंडिया टीवी पर हर शनिवार रात 10 बजे प्रसारित होता है और रविवार सुबह 10 बजे और फिर रात 10 बजे दुबारा प्रसारित किया जाता है।...////...