08-Apr-2025 09:33 PM
8840
नयी दिल्ली, 08 अप्रैल (संवाददाता) दिल्ली प्रदेश भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आम आदमी पार्टी (पार्टी) पर निशाना साधते हुए कहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल हो, आप के प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज हो या फिर पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी अभी भी विधानसभा चुनाव में मिली हार को पचा नहीं पा रहे हैं। इसी वजह से वे भाजपा के खिलाफ झूठी खबरें प्रसारित कर रहे हैं।
श्री सचदेवा ने मंगलवार को मीडियाकर्मियों से कहा कि आप के शासनकाल में दिल्ली के लोगों ने जिस तरह के भ्रष्टाचार देखी, वैसी भारत में शायद किसी अन्य राज्य में देखी गईं हो। उन्होंने कहा कि चाहे बिजली सब्सिडी के नाम पर भ्रष्टाचार हो या उपभोक्ताओं पर बिजली खरीद समायोजन लागत (पीपीएसी) लागू करने की बात हो, उन्होंने निजी बिजली वितरण कंपनियों के साथ मिलकर भ्रष्टाचार किया, चाहे सीवर की सफाई हो या पानी की आपूर्ति को सुनिश्चित करना हो, वे पूरी तरह से असफल रहे, क्योंकि दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों ने उनके शासन में 60,000 करोड़ रुपये से अधिक की लूट की और इसी वजह से दिल्ली की जनता ने उन्हें नकार दिया।...////...