आप सरकार ने पंजाब के स्वास्थ्य ढांचे को खोखला कर दिया है: भाजपा
18-Oct-2023 08:50 PM 4835
चंडीगढ़, 18 अक्टूबर (संवाददाता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय प्रवक्ता जयवीर शेरगिल ने बुधवार को कहा कि जब से आम आदमी पार्टी (आप) ने पंजाब की सत्ता संभाली है, राज्य में स्वास्थ्य क्षेत्र और विशेषकर ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह से चरमरा गई हैं। श्री शेरगिल ने स्वास्थ्य क्षेत्र में सरकार की लचर कार्यप्रणाली पर भारी निराशा व्यक्त करते हुए कहा कि ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाओं की रीढ़ मानी जाने वाली ग्रामीण डिस्पेंसरियां खस्ताहाल हैं और उनमें बुनियादी दवाएं भी नहीं हैं। यहां तक कि शहरी स्वास्थ्य प्रणाली भी काफी तरह से प्रभावित है। इसे लेकर उन्होंने राज्य के लोगों की बुनियादी स्वास्थ्य आवश्यकताओं को पूरा करने में सरकार की बुरी तरह से विफलता पर गुस्सा व्यक्त करते हुए कहा कि स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के संबंध में श्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली आप सरकार के सभी बड़े-बड़े दावे मात्र खोखले साबित हुए है जो महज दिखावा हैं। जबकि जमीनी हकीकत इससे बिल्कुल अलग है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^