10-Aug-2023 04:50 PM
3518
मुंबई 10 अगस्त (संवाददाता) रिजर्व बैंक (आरबीआई) के नीतिगत दरों को यथावत रखने के साथ ही चालू वित्त वर्ष में खुदरा महंगाई अनुमान में बढ़ोतरी करने से हताश निवेशकों की एफएमसीजी, दूरसंचार और बैंकिंग समेत बारह समूहों में हुई बिकवाली से आज शेयर बाजार गिर गया।
बीएसई का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 307.63 अंक लुढ़ककर 65,688.18 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 89.45 अंक की गिरावट लेकर 19,543.10 अंक पर आ गया। इसी तरह बीएसई का मिडकैप 0.09 प्रतिशत फिसलकर 30,469.34 और स्मॉलकैप 0.15 प्रतिशत टूटकर 35,398.74 अंक पर रहा।
इस दौरान बीएसई में कुल 3742 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 1917 में बिकवाली जबकि 1679 में लिवाली हुई वहीं 146 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह निफ्टी की 32 कंपनियां गिरावट जबकि 18 तेजी पर रही वहीं एक के भाव स्थिर रहे।
आरबीआई ने गुरुवार को मौद्रिक नीति समिति की चालू वित्त वर्ष की तीसरी द्विमासिक बैठक के नतीजे की घोषणा में चालू वित्त वर्ष में खुदरा महंगाई के अनुमान को 5.1 प्रतिशत से बढ़ाकर 5.4 प्रतिशत कर दिया है। इसके साथ ही नीतिगत दरों को यथावत रखने से भी निवेशकों की निवेशधारणा कमजोर पड़ी।
इससे बीएसई के 12 समूहों में जमकर बिकवाली हुई। इस दौरान कमोडिटीज 0.18, एफएमसीजी 0.88, वित्तीय सेवाएं 0.61, हेल्थकेयर 0.61, इंडस्ट्रियल्स 0.22, आईटी 0.33, दूरसंचार 1.05, ऑटो 0.19, बैंकिंग 0.81, कैपिटल गुड्स 0.46, रियल्टी 0.25 और टेक समूह के शेयर 0.19 प्रतिशत गिर गए।
अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ब्रिटेन के एफटीएसई की 0.05 प्रतिशत की गिरावट को छोड़कर शेष अन्य बाजारों में तेजी का रुख रहा। इस दौरान जर्मनी का डैक्स 0.34, जापान का निक्केई 0.84, हांगकांग का हैंगसेंग 0.01 और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.31 प्रतिशत मजबूत रहा।...////...