19-Jul-2022 02:03 PM
2851
तिरुवनंतपुरम, 19 जुलाई (AGENCY) रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी (आरएसपी) के नेता एनके प्रेमचंद्रन ने मंगलवार को कहा केरल में राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा (नीट) के परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने से पहले छात्रा से इनरवियर (अंतर्वस्त्र) उतरवाने का मुद्दा लोकसभा में उठाया जाएगा। श्री प्रेमचन्द्रन कोल्लम लोकसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं।
श्री प्रेमचंद्रन ने यूनीवार्ता से बातचीत में कहा कि कोल्लम के अयूर में नीट परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने से पहले लड़की के इनरवियर उतरवाने की घृणित घटना पर स्थगन प्रस्ताव के लिए नोटिस दिया है।
इस चौंकाने वाली घटना ने राज्य में महिलाओं की प्रतिष्ठा पर धब्बा लगा दिया है। उन्होंने कहा, “कोल्लम के अयूर मार्थोमा कॉलेज में नीट परीक्षा के दौरान छात्राओं को परीक्षा हॉल में प्रवेश करने से पहले इनरवियर उतारने के लिए मजबूर करने की घटना अत्यंत निंदनीय है और इस संबंध में उच्च स्तरीय स्वतंत्र जांच कराने की जरुरत है।”
वहीं, केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने घटना की निंदा की और कहा कि छात्रा के पिता द्वारा कोट्टाटकरा पुलिस में दर्ज शिकायत के आधार पर विस्तृत जांच की जा रही है।
छात्रा के पिता ने अपनी शिकायत में कहा कि छात्रा को परीक्षा हॉल में प्रवेश करने से पहले उससे अंडरवियर को उतारने के लिए कहा गया था। उसके पिता ने आरोप लगाया कि परीक्षा में बैठने से पहले कई छात्राओं ने इस तरह की शिकायत की। उन्होंने दावा किया कि उन्हें अपने इनरवियर को वहां एक स्टोर रूम में डंप करने के लिए कहा गया था। उन्होंने कहा कि मेटल डिटेक्टर में इनर के हुक का पता लगने पर बीप बज रही थी, इसके बावजूद छात्राओं को इनरवियर को उतारने के लिए कहा गया है। जो कि घोर निंदनीय है।
इस घटना के बाद छात्राओं ने खुद को प्रताड़ित महसूस किया था।...////...