15-Jul-2024 12:39 AM
4354
चेन्नई,14 जुलाई (संवाददाता) तमिलनाडु में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) इकाई के अध्यक्ष के आर्मस्ट्रांग की हत्या में शामिल मुख्य आरोपियों में से एक थिरुवेंगदम रविवार सुबह उत्तरी चेन्नई में माधवरम क्षेत्र में पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारा गया।
श्री आर्मस्ट्रांग की पांच जुलाई की रात को छह सदस्यीय गिरोह ने हत्या कर दी थी। सीबी-सीआईडी पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और अब तक इस संबंध में 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस की एक टीम हत्या में प्रयुक्त हथियार बरामद करने के लिए थिरुवेंगदम को उसके बताये गए स्थान पर ले गयी तो आरोपी ने भागने के प्रयास में एक पुलिस उपनिरीक्षक पर हमला कर दिया। इस पर पुलिस ने आत्मरक्षा में गोली चलाई जिससे आरोपी घटनास्थल पर मारा गया। आरोपी का शव पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल ले जाया गया।
उल्लेखनीय है कि थिरुवेंगदम और 10 अन्य लोग गत 11 जुलाई से पूछताछ के लिए पुलिस हिरासत में है। जबकि आठ आरोपियों वी पोन्नई बालू, के मणिवन्नन, थिरुवेंगडम, डी रामू, जे संतोष, एस थिरुमलाई, जी अरुल, डी सेल्वराज ने हत्या के तुरंत बाद आत्मसमर्पण कर दिया था। तीन अन्य गोकुल, विजय और शिवशक्ति को बाद में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था।
पूछताछ के दौरान थिरुवेंगदम ने श्री आर्मस्ट्रांग की हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियारों की आपूर्ति करने की बात स्वीकार की थी। उसे उस स्थान पर ले जाया गया जहाँ उसने कथित तौर पर पुलिस को बताया था कि उसने हथियार छिपाए थे।
पुलिस के अनुसार थिरुवेंगदम ने संदिग्धों से जब्त किए गए देशी बमों की आपूर्ति करने की बात भी स्वीकार की थी।...////...