आसपा ने राज्य सरकार से पन्द्रह एकड़ भूमि की लीज निरस्त करने की मांग की
05-Jun-2023 09:35 PM 2453
जयपुर 05 जून (संवाददाता) आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) आसपा ने राजस्थान की राजधानी जयपुर में झालाना डूंगरी सांगानेर में कैपस्टन मीटर्स इंडिया लिमिटेड एवं जय ड्रिंक्स प्राइवेट लिमिटेड को वर्ष 1987 में दी गई 15 एकड़ भूमि का सदुपयोग नहीं होने पर इस भूमि की लीज निरस्त करने एवं मामले की जांच केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) एवं प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) से कराने की राज्य सरकार से मांग की है। आसपा के प्रदेशाध्यक्ष् प्रोफेसर राम लखन मीना ने आज यहां मीडिया से बातचीत में यह मांग करते हुए कहा कि यह मामला आसपा के संज्ञान में आने पर जनहित में इसके विरुद्ध जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) में गत नवम्बर महीने में आपत्ति प्रस्तुत की गई थी। श्री मीना ने बताया कि इसके बाद प्रकरण को डायरेक्टर (लॉ) को भेजा गया और उन्होंने आसपा की आपत्तियों को तकनीकी और प्रशासनिक दृष्टि से सही माना और प्रकरण की सीबीआई या ईडी से जांच कराने की संस्तुति की। उन्होंने बताया कि अब यह मामला सरकार के भी संज्ञान में आ चुका है। उन्होंने जनहित में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से आग्रह किया कि जेडीए के अधिकारियों को मनमर्जी से रोका जाये और इस प्रकरण में नियमानुसार निर्णय लेते हुए कैपस्टन मीटरर्स इंडिया लिमिटेड एवं जय ड्रिंक्स प्राइवेट लिमिटेड और पुष्पा जयपुरिया फाउंडेशन की लीज को निरस्त कर जिस शर्त के साथ यह लीज दी गई थी उसके अनुरुप कार्रवाई की जाये। उन्होंने मांग की कि इस मामले में जेडीए, यूडीएच एवं अन्य आरोपियों की संलिप्तता को उजागर करने के लिए सीबीआई या ईडी में एफआईआर दर्ज कराकर तटस्थ जांच कराई जाये।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^