आस्ट्रेलिया का पलटवार मगर मैच में भारत का पलड़ा भारी
23-Dec-2023 08:37 PM 5316
मुबंई 23 दिसंबर (संवाददाता) तालिया मैकग्रा (73) के साथ एलिस पेरी (45) और बाद में कप्तान अलिसा हीली (32) के साथ उपयोगी भागीदारियों की मदद से आस्ट्रेलिया ने शनिवार को अपनी दूसरी पारी में पांच विकेट पर 233 रन बना कर भारत के खिलाफ 46 रन की लीड हासिल कर ली। वानखेड़े स्टेडियम पर एकमात्र टेस्ट मैच के तीसरे दिन स्नेह राणा (54 रन पर दो विकेट) ने पेरी को चलता कर पनप रही साझीदारी का अंत किया जबकि बाद में कप्तान हरमनप्रीत (23 रन पर दो विकेट) ने मैकग्रा और हीली के विकेट जल्दी जल्दी झटक कर भारत की मैच में वापसी करा दी। भारत की कोशिश रविवार को भोजनावकाश से पहले आस्ट्रेलिया की दूसरी पारी को सस्ते में समेटने की होगी। पहली पारी में 187 रन से पिछड़ी आस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी की शुरुआत आक्रामक ढंग से की थी। सलामी बल्लेबाज बेथ मूनी सात चौकों की मदद से 37 गेंदों पर 33 रन बना चुकी थी। इस बीच रन चुराने के चक्कर में ऋचा घोष के सीधे थ्रो ने उनकी गिल्लियां उडा दी। फ़ीबी लिचफ़ील्ड (18) काे राणा ने क्लीन बोल्ड कर मेहमान टीम को दूसरा झटका जल्द ही दे दिया मगर बाद में पेरी और हीली ने सूझबूझ भरी बल्लेबाजी करते हुये स्कोरबोर्ड को चलाया और तीसरे विकेट के लिये 84 रन जोड़े।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^