आस्ट्रेलिया से तीसरे वनडे में हारा भारत मगर सीरीज जीती
27-Sep-2023 11:03 PM 5477
राजकोट 27 सितंबर (संवाददाता) शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद धारदार गेंदबाजी की मदद से आस्ट्रेलिया ने तीसरे और अंतिम एक दिवसीय मैच में बुधवार को भारत को 66 रन से हरा दिया। भारत ने हार के बावजूद श्रृखंला 2-1 से अपने नाम कर ली। सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम की पिच पर आस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुये सात विकेट पर 352 रन बनाये जिसके जवाब में भारतीय टीम 49.4 ओवर में 286 रन बना कर पवेलियन लौट गयी। कप्तान रोहित शर्मा (81 रन पांच चौके, छह छक्के) ने टीम को तेज शुरूआत की वहीं विराट कोहली (56) और श्रेयस अय्यर (48) ने भारत को जीत की तरफ ले जाने का भरपूर प्रयास किया मगर आस्ट्रेलिया के विशाल स्कोर के आगे उनका यह प्रदर्शन बौना साबित हुआ। आस्ट्रेलिया आज अपने शीर्ष गेंदबाज मिचेल स्टार्क,पैट कमिंस,ग्लेन मैक्सवेल के साथ मैदान पर उतरा था जिसके आगे भारत के बल्लेबाज खुल कर नहीं खेल सके। मैक्सवेल ने 40 रन देकर भारत के चार शीर्ष खिलाडियों को आउट किया जबकि जॉश हेज़लवुड ने दो विकेट झटके। पैट कमिंस,कैमरन ग्रीन और तनवीर संघा के खाते में एक एक विकेट आया। मध्य क्रम में रविन्द्र जडेजा (35) ने पुछल्ले बल्लेबाजों के साथ आस्ट्रेलिया गेंदबाजी आक्रमण का यथासंभव सामना किया मगर वह भारत के क्लीन स्वीप के इरादे को अमली जामा नहीं पहना सके। इससे पहले सलामी बल्लेबाज मिचेल मार्श (96) और डेविड वार्नर (56) ने आस्ट्रेलिया को तूफानी शुरूआत दी और पहले विकेट के लिये 78 रन जोड़े हालांकि मार्श करियर का दूसरा शतक बनाने से चूक गये। उन्हे कुलदीप यादव ने अपना शिकार बनाया जबकि वार्नर की पारी को प्रसिद्ध कृष्णा ने विकेट के पीछे कैच करा कर विराम दिया। वार्नर ने महज 34 गेंदों की पारी में छह चौके और चार छक्के जड़े जबकि दूसरे छोर पर मार्श ने 13 चौके और तीन छक्के लगाये। मात्र 28 ओवर में 215 रन जोड़ कर मेहमान टीम 400 के आंकड़े को छूने के लिये बेताब थी मगर मोहम्मद सिराज ने स्टीव स्मिथ (74) को पगबाधा आउट कर आस्ट्रेलिया के रनो की रफ्तार पर ब्रेक लगाये जिसके बाद जसप्रीत बुमराह ने एलेक्स कैरी (11),ग्लेन मैक्सवेल (5) और मार्नस लाबुसेन (72) का विकेट निकाल कर कंगारूओं की ऊंची कूद के इरादे को नाकाम कर दिया वहीं कैमरन ग्रीन (9) को कुलदीप ने आउट किया। विश्वकप की तैयारी के तौर पर देखे जा रहे इस मुकाबले के लिये दोनो टीमे कुछ परिवर्तनों के साथ मैदान पर उतरी थीं। भारतीय टीम पहले दो मैच जीत कर श्रृंखला पहले ही अपने नाम कर चुका है। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की जगह मोहम्मद सिराज और स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के स्थान पर वशिंगटन सुंदरम को भारतीय टी में जगह दी गयी है जबकि कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली की भी टीम में वापसी हुयी है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^