15-May-2022 07:25 PM
1636
श्रीनगर 15 मई (AGENCY) केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष रविंदर रैना ने रविवार को कहा है कि जम्मू-कश्मीर से आतंकवादियों को खत्म करने के लिए सभी लोगों को एक साथ मिलकर लड़ना होगा।
श्री रैना ने श्रीनगर में रविवार को राजभवन में उप राज्यपाल मनोज सिन्हा से मुलाकात करने के बाद संवाददाताओं से बात करते हुए कहा,“हमें आतंकवाद को जड़ से मिटाने के लिए एक साथ मिलकर लड़ना होगा, यह जम्मू-कश्मीर के लोगों के खिलाफ है।”
उन्होंने कहा, “ आतंकवादियों के साथ इस युद्ध में हिंदू, कश्मीरी पंडित और मुस्लिम सभी शहीद हो रहे हैं... जम्मू-कश्मीर से आतंकवादियों को खत्म करने के लिए हमें एक साथ मिलकर लड़ना होगा।”
श्री रैना ने जोर देकर कहा, ‘‘ यह भारत के खिलाफ पाकिस्तान की साजिश है, हमें इसके खिलाफ एकजुट होकर लड़ना होगा, चाहे हम मुस्लिम, हिंदू या फिर पंडित क्यों न हो। हमें इस युद्ध को एक साथ मिलकर लड़ना होगा।”
उन्होंने कहा कि उप राज्यपाल ने बातचीत के दौरान मुझे आश्वासन दिया कि वह कश्मीर घाटी में कश्मीरी पंडितों के कैंप का दौरा करेंगे तथा उनकी परेशानियों का समाधान करेंगे।
श्री रैना ने कहा कि उप राज्यपाल ने यह भी आश्वासन दिया कि वह सभी पंडित जिन्होंने कश्मीर घाटी में अपनी कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे हैं उन्हें पंधानमंत्री पैकेज के तहत सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम वाले जगहों पर लाया जायेगा।
उन्होंने दावा किया कि श्री सिन्हा ने भी कहा कि इस परिस्थिति को हमेशा के लिए खत्म करने के लिए हमें एक साथ मिलकर मुकाबला करना होगा।
श्री रैना ने कहा कि राजस्व अधिकारी राहुल भट की हत्या सोची समझी साजिश के तहत की गयी। उन्होंने कहा कि कश्मीरी दवाई विक्रेता बेंद्रू और दीपक की भी हत्या इसी प्रकार से की गयी।
उन्होंने कहा कि यह पाकिस्तान की साजिश है, इस प्रकार की हत्या कौन कर रहा है यह गंभीर चिंता का विषय है।
श्री रैना ने कहा कि बिहार और उत्तर प्रदेश के मजदूर यहां रोजी-रोटी कमाने के लिए आ रहे हैं उन्हें भी निशाना बना कर मारा जा रहा है।...////...