04-Apr-2022 08:54 PM
5770
श्रीनगर 04 अप्रैल (AGENCY) जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर के सिटी सेंटर में सोमवार दोपहर हुए आतंकवादी हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का एक जवान शहीद हो गया और एक अन्य घायल हो गया। सीआरपीएफ पर हुआ यह हमला पुलवामा में दो गैर-स्थानीय मजदूरों को निशाने बनाए जाने के कुछ ही घंटे बाद हुआ है।
अधिकारियों ने जानकारी देते हुए कहा कि आतंकवादियों ने मैसुमा इलाके में सीआरपीएफ जवानों पर गोलीबारी की।
उन्होंने कहा, “गोलीबारी में सीआरपीएफ के दो जवान घायल हो गए और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। इस दौरान एक जवान ने दम तोड़ दिया।”
शहीद सीआरपीएफ जवान की पहचान हेड कॉन्स्टेबल विशाल के रूप में हुई है।
गोलीबारी के तुरंत बाद संयुक्त बलों ने हमलावरों को पकड़ने के लिए एक तलाश अभियान शुरू कर दिया। श्रीनगर में सीआरपीएफ के जवानों पर हुए आतंकी हमले की राजनीतिक दलों ने निंदा की है।
पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने कहा, “इस बेहूदा हिंसा से सिर्फ मारे गए लोगों के परिवारों को दुख ही पहुंचता है।”
नेशनल कॉन्फ्रेंस ने ट्वीट कर कहा,“श्रीनगर के मैसुमा में किए गए इस कायरतापूर्ण हमले की हम घोर निंदा करते हैं, जिसमें सीआरपीएफ का एक जवान शहीद हो गया है। हम उनके परिवार और दोस्तों के प्रति अपनी संवदेना व्यक्त करते हैं। घायल हुए जवान के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं।”
अपनी पार्टी के अध्यक्ष अल्ताफ बुखारी ने कहा कि हिंसा के ये कारनामें घृणित हैं और इससे स्थिति और भी खराब होगी।
उन्होंने अपने बयान में कहा, “इससे केवल एक को नुकसान ही पहुंचता है और बाकियों को भी दर्द होता है।”
इस घटना के चंद घंटे पहले कश्मीर के पुलवामा जिले में बिहार से ताल्लुक रखने वाले दो गैर-स्थानीय मजदूरों पर गोली चलाई गई थी। पुलवामा के लिजोरा इलाके में दोपहर को इस घटना को अंजाम दिया गया था।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “दोनों घायल हुए मजदूरों को अस्पताल ले जाया गया है।”
इस घटना के तुरंत बाद हमलावरों को धर दबोचने के लिए सुरक्षा बलों ने इलाके में तलाशी अभियान की शुरुआत की।
रविवार शाम को पंजाब के पठानकोट निवासी धीरज दत्त और सुरिंदर सिंह के रूप में पहचाने गए दो मजदूरों पर पुलवामा के नौपोरा लिटर इलाके में गोलीबारी की गई।
पुलवामा जिले में एक पखवाड़े की अवधि में हुए अलग-अलग हमलों में छह गैर स्थानीय लोग घायल हो गए हैं। प्रवासी मजदूरों पर इस तरह के लक्षित हमलों ने उनमें भय पैदा कर दिया है।...////...