19-Jun-2022 11:39 PM
2653
श्रीनगर 19 जून (AGENCY) कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने रविवार को कहा कि सुरक्षाबलों का आतंकवाद विरोधी दोहरा अभियान जारी है और आतंकवादी उन्हें घाटी में शांति लाने से नहीं रोक सकते हैं।
श्री कुमार ने कहा, “आतंकवादी विरोधी अभियान जारी रहेगा, विशेषकर विदेशी आतंकवादियों के खिलाफ।”
उन्होंने ट्वीट कर कहा, “ महिलाओं और बच्चों सहित निर्दोष नागरिकों, बाहरी मजदूरों को निशाना बनाकर आतंकवादी घाटी में शांति लाने के पुलिस के प्रयासों को नहीं रोक सकते।”
पुलिस ने आईजीपी ट्वीट के हवाले से कहा, “महिलाओं और बच्चों, निहत्थे पुलिसकर्मियों और बाहरी मजदूरों सहित निर्दोष नागरिकों को निशाना बनाकर आतंकवादी घाटी में शांति लाने के हमारे प्रयासों को रोक नहीं सकते। कश्मीर के सभी तीन क्षेत्रों में विशेष रूप से विदेशी आतंकवादियों के खिलाफ हमारा आतंकवादी विरोधी अभियान जारी रहेगा।...////...