29-Dec-2023 09:44 PM
6014
नयी दिल्ली 29 दिसंबर (संवाददाता) कोयला, बिजली, उर्वरक, प्राकृतिक गैस, रिफाइनरी उत्पाद और इस्पात क्षेत्र के मजबूत प्रदर्शन की बदौलत इस वर्ष नवंबर में देश के आठ बुनियादी उद्योगों (आईसीआई) के संयुक्त उत्पादन में इसके पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में 7.8 प्रतिशत (अनंतिम) की बढ़ोतरी हुई है।
वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को जारी रिपोर्ट में कहा गया है, "आठ प्रमुख उद्योगों (आईसीआई) का संयुक्त सूचकांक नवंबर 2022 के सूचकांक की तुलना में नवंबर 2023 में 7.8 प्रतिशत (अनंतिम) बढ़ गया।” कोयला, बिजली, उर्वरक, प्राकृतिक गैस, रिफाइनरी उत्पादों और स्टील के उत्पादन में नवंबर 2023 में साल-दर-साल सकारात्मक वृद्धि दर्ज की गई। हालांकि नवंबर 2023 में कच्चे तेल और सीमेंट का उत्पादन घटा है।...////...