01-May-2022 10:37 PM
4984
लखनऊ 01 मई, (AGENCY) उत्तर प्रदेश के श्रम मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संकल्प को श्रमिक ही पूरा कर सकता है।
मजदूर दिवस के मौके पर श्री राजभर ने रविवार को यहां एक कार्यक्रम में कहा कि पंक्ति के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति के जीवन में बदलाव लाने के लिए मोदी एवं योगी सरकार पूरी तरह से संकल्पित है। श्रमिकों के जीवन में बदलाव लाये बिना देश, प्रदेश व समाज को आत्मनिर्भर नहीं बनाया जा सकता है। श्रमिकों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए और उनके जीवन में परिवर्तन आये इसके लिए सभी अधिकारी पूरी जिम्मेदारी के साथ कार्य करते हुए उन्हें कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुुंचायें।
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के प्रयासों से वर्ष 2014 के बाद श्रमिकों के जीवन में बदलाव आया है और उन्हें अनेक योजनाओं का लाभ मिला है। कोविड के दौरान भी श्रमिकों के जीवन में निराशा न आये इसके लिए उन्हें धनराशि देकर सहायता की गयी। प्रदेश में असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए योगी सरकार के प्रयासों से आठ करोड़ से ज्यादा श्रमिकों ने ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराया है।
श्रम मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया है कि मजदूराें का पसीना न सूखे इसके पहले ही उनके पास उनका पैसा पहुंच जाए। इस पर गम्भीरता से कार्य किया जाये। उन्होंने निर्माण कामगार मृत्यु एवं विकलांगता सहायता योजना में पात्र 20 श्रमिकों को 40 लाख रूपये, निर्माण कामगार अन्त्येष्ठि सहायता योजना में पात्र 20 श्रमिकों को 05 लाख रूपये, कन्या विवाह सहायता योजना में पात्र 07 लाभार्थियों को 3.85 लाख रूपये, संत रविदास शिक्षा सहायता योजना के तहत कक्षा-9, 10, 11 एवं 12वीं पास श्रमिक पुत्र-पुत्रियों को 7.76 लाख रूपये की 194 साइकिल वितरित किया। इस प्रकार कुल 241 लाभान्वित श्रमिकों को 56.61 लाख रूपये की धनराशि वितरित की गई।...////...