आयोग ने फिर कहा-राहुल शपथ दें या माफी मांगे
09-Aug-2025 09:05 PM 8666
नयी दिल्ली, 09 अगस्त (संवाददाता) चुनाव आयोग ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष तथा लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के ‘वोट चोरी’ के आरोप में फिर कहा है कि इस मामले में वह शपथ पत्र दें या देश से माफी मांगे। आयोग के सूत्रों ने शनिवार को फिर दोहराया कि श्री गांधी वोट चोरी का जो भी आरोप लगा रहे हैं अगर वही सही है तो उसको लेकर वह शपथ पत्र दें और यदि वह ऐसा नहीं करते हैं वह देश से माफी मांगे। आयोग ने पहले भी इसी तरह से श्री गांधी से शपथ पत्र देने या माफी मांगने के लिए कहा था। श्री गांधी ने दो दिन पहले यहां प्रेस कांफ्रेंस कर सबूतों के साथ कर्नाटक की महादेवपुरा सीट का विवरण देते हुए बताया कि इस सीट में असंख्य फर्जी पते पर मतदाता पहचान पत्र बनाये गये हैं और एक ही पते पर दर्जनों लोगों के नाम दर्ज हैं। इस संबंध में उन्होंने कई सबूतों के साथ दस्तावेज पेश किये और आरोप लगाया कि एक लाख से अधिक फर्जी वोट तैयार किये गये हैं।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^