29-Dec-2023 03:52 PM
7035
नयी दिल्ली 29 दिसंबर (संवाददाता) आयुष्मान भव अभियान के दौरान पांच करोड़ से अधिक आभा (एबीएचए) खाते खोले गये हैं और कुल 4,44,92,564 आयुष्मान कार्ड बनाये गये
हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने शुक्रवार को यहां बताया कि एक लाख 15 हजार 923 आयुष्मान सभाओं का आयोजन किया गया हैं। आयुष्मान भव अभियान के अंतर्गत 13,84,309 स्वास्थ्य मेलों में आयुष्मान आरोग्य मंदिर मेलों और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मेलों में संयुक्त रूप से लोगों की भागीदारी 11,30,98,010 तक पहुंच चुकी है।
देशभर में 13,49,356 आयुष्मान आरोग्य मंदिर मेलों का सफलतापूर्वक आयोजन और संचालन किया गया और इन मेलों में 9,76,56,060 लोगों ने भागीदारी की। इन मेलों में 9,21,783 स्वास्थ्य, योग, ध्यान के साथ 1,02,90,345 टेली परामर्श शामिल थे। इसके अलावा 6,41,70,297 लोगों को निःशुल्क दवायें दी गयीं और 5,10,48,644 लोगों को निःशुल्क निदान सेवायें प्रदान की गईं। मेलों में 74,04,356 लोगों को आयुष सेवाएं दी गयीं और 10,99,63,891 लोगों को जीवनशैली गतिविधियों के लिये परामर्श दिया गया। इनमें 45,43,705 गर्भवती माताओं ने पहली तिमाही में पंजीकरण कराया और उनका पहला एब्सोल्यूट न्यूट्रोफिल काउंट (एएनसी) चेकअप पूरा किया गया और 29,83,565 माताओं और 49,44,359 बच्चों का टीकाकरण दिया गया। इसके अलावा 18,94,71,490 लोगों की सात तरह की -टीबी, हाइपरटेंशन, डायबिटीज, ओरल कैंसर, ब्रेस्ट कैंसर, सर्वाइकल कैंसर और मोतियाबिंद स्क्रीनिंग की गयी।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मेले के तहत 37,664 मेलों में 1,54,41,950 लोगों का पंजीकरण हुआ और 1,10,05,931 रोगियों ने सामान्य ओपीडी से परामर्श लिया जबकि 49,67,675 रोगियों ने विशेषज्ञ ओपीडी से परामर्श लिया। इसके अलावा 38,309 बड़ी सर्जरी और 1,30,760 छोटी सर्जरी की गयी हैं।...////...