मुंबई, 10 अगस्त (संवाददाता) बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना की आने वाली फिल्म ड्रीम गर्ल 2 का पहला गाना दिल का टेलीफोन 2.0 रिलीज हो गया है।आयुष्मान खुराना इन दिनों अपनी सुपरहिट फिल्म ड्रीम गर्ल के सीक्वल ड्रीम गर्ल 2 में काम कर रहे हैं। ड्रीम गर्ल 2 में अनन्या पांडे की भी अहम भूमिका है। फिल्म ड्रीमगर्ल 2 का पहला गाना दिल का टेलीफोन 2.0 रिलीज हो गया है। इस गाने में आयुष्मान और अनन्या की बेहतरीन केमिस्ट्री देखने को मिली है।‘दिल का टेलीफोन 2.0’ गाना को मीत ब्रदर्स ने कम्पोज किया है, जबकि जोनिता गांधी और जुबिन नौटियाल ने इस गाने को अपनी आवाज दी है। ,वहीं गाने के बोल कुमार ने लिखे हैं।ड्रीम गर्ल 2 एकता आर कपूर और शोभा कपूर द्वारा निर्मित और राज शांडिल्य द्वारा निर्देशित हैं। यह फिल्म 25 अगस्त 2023 को रिलीज होने जा रही है।...////...