अभिका मलाकर ने स्टार प्लस के शो 'पॉकेट में आसमान' में अपने किरदार की खासियत को बताया
18-Jan-2025 01:53 PM 1370
मुंबई, 18 जनवरी (संवाददाता) अभिनेत्री अभिका मलाकर ने स्टार प्लस के नए शो 'पॉकेट में आसमान' में अपने किरदार रानी से जुड़ी खास बातें बतायी है।स्टार प्लस के नये शो पॉकेट में आसमान में अभिका मलाकार और फरमान हैदर लीड रोल में हैं। अभिका, रानी के रोल में हैं, और फरमान, दिग्विजय के किरदार में हैं। यह कहानी रानी के सफर को दिखाती है, जो एक गभर्वती महिला है और चाहती है कि वह सब कुछ हासिल करे, जैसे प्यार, मां बनने का एहसास और एक सफल करियर।अभिका मलाकर ने शो पॉकेट में आसमान के साथ हिंदी टेलीविजन में डेब्यू किया है। रानी के रोल में अभिका एक ऐसी महिला का किरदार निभा रही हैं, जो अपनी इच्छाओं और महत्वाकांक्षाओं के लिए पूरी तरह से कमिटेड है। रानी जानती है कि ऐसे समाज में जहाँ महिलाओं से अक्सर उनकी क्षमताओं के बारे में सवाल किए जाते हैं, उसे खुद को साबित करना पड़ेगा और समाज की उम्मीदों को चुनौती देनी होगी। रानी की यात्रा एक संघर्ष की कहानी है, जहाँ वह हर मुश्किल का सामना ताकत और साहस के साथ करती है, और अपने प्यार, परिवार और करियर के सपनों को निभाते हुए खुशी पाने की कोशिश करती है।अभिका मलाकर ने कहा,इस शो में मैं रुद्रानी, या कहें रानी का किरदार निभा रही हूं। रानी एक ऐसी लड़की है जो सब कुछ चाहती है, प्यार, मां बनना और करियर, और इन सब को पाने के लिए वो पूरी मेहनत करती है, साथ ही अपने काम और घर-परिवार के बीच बैलेंस भी बनाकर रखती है। रानी कभी भी कम में खुश नहीं होती और ये दिखाती है कि एक महिला अपने परिवार, बच्चों और करियर, तीनों को बहुत अच्छे से चला सकती है। असल ज़िंदगी में, मैं रानी के किरदार से बहुत ज्यादा रिलेट कर सकती हूं, क्योंकि जैसे रानी को लगता है, वैसे मुझे भी लगता है कि परिवार और अपने सपनों को दोनों को साथ लेकर चलना मुमकिन है। मैं किसी एक को चुनना नहीं चाहती, मुझे दोनों चीजें चाहिए। रानी की कहानी वाकई दिल छू लेने वाली है, जो दर्शकों को दिखाएगी कि चाहे कितनी भी मुश्किलें आएं, यदि दिल में जज़्बा हो तो सारे सपने पूरे किए जा सकते हैं। शो का नाम 'पॉकेट में आसमान' रानी की ताकत को बखूबी दिखाता है,वो हर मुश्किल को अपनी मेहनत और धैर्य से पार करके सब कुछ हासिल करती है।बॉयहुड प्रोडक्शंस का शो 'पॉकेट में आसमान' एक ऐसी महिला की दिल छू लेने वाली और दिलचस्प कहानी दिखाएगा, जो अपनी सीमाओं को तोड़ने और हर मुश्किल को पार करने के लिए पूरी तरह से तैयार है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^