20-Sep-2023 07:49 PM
4700
तिरुवनंतपुरम, 20 सितंबर (संवाददाता) लोकप्रिय अभिनेत्री कीर्ति सुरेश ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर नित्या मेनन की आगामी कॉमेडी ड्रामा 'कुमारी श्रीमती' का बहुप्रतीक्षित टीज़र जारी किया है।दर्शकों को ‘कुमारी श्रीमती’ के दिलचस्प चरित्र की एक झलक देते हुए, टीज़र ने ट्रेलर लॉन्च से पहले दर्शकों के उत्साह को बढ़ा दिया है।यह सीरीज एक 30 वर्षीय महिला के जीवन की कठिनाइयों को बड़े ही मनोरंजक तरीके से दर्शाती है, जो पुरातनता से भरे एक छोटे शहर में रूढ़िवादिता को चुनौती देती है। इस फिल्म में निरुपम, गौतमी, थिरुवीर, तल्लुरी रामेश्वरी, नरेश और मुरली मोहन भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।वैजन्यंती एंटरटेनमेंट्स के वेब डिवीजन अर्ली मॉनसून टेल्स द्वारा निर्मित और गोमतेश उपाध्ये द्वारा निर्देशित, सात-एपिसोड की ये सीरीज दुनिया भर के देशों और क्षेत्रों में तेलुगु, हिंदी, तमिल और मलयालम में डब के साथ 28 सितंबर को स्ट्रीमिंग सर्विसेज पर प्रीमियर होगा।...////...