अभिराज की आतिशी पारी ने दिलाई टर्फ अकादमी को जीत
24-Aug-2021 11:42 PM 7451
नयी दिल्ली, 24 अगस्त (AGENCY) पुश अकादमी क्रिकेट लीग अंडर-13 टूर्नामेंट के दूसरे दिन अभिराज गगन सिंह के नाबाद 139 रनों की बदौलत टर्फ अकादमी ने द डोम ग्राउंड में आर्केड अकादमी को 260 रनों से हरा दिया। अभिराज मैन आफ द मैच बने जबकि देवस्य अग्रवाल को 4 मैडन ओवर में 1 विकेट के लिए बेस्ट बॉलर का खिताब मिला।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^