गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय के अकादमिक योजना
26-Sep-2021 11:15 AM 7855
बिलासपुर । गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय बोर्ड योजना, विकास एवं निरीक्षण बोर्ड का गठन कुलपति की अध्यक्षता में किया गया है । जिसमें हरीश केडिया अध्यक्ष छत्तीसगढ़ लघु एवम सहायक उद्योग संघ को सदस्य के रूप में लिया गया है । विदित हो कि हरीश के लिए एकमात्र अशासकीय सदस्य हैं । शेष सभी शासकीय प्राध्यापक व शासकीय हैं । यह बिलासपुर अंचल एवं सहित छत्तीसगढ़ के लिए गौरव की बात है । ज्ञात हो कि 22 सितंबर को गुरु घासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी में अकादमिक योजना, विकास एवं निरीक्षण बोर्ड का गठन किया गया है। बोर्ड के अध्यक्ष पदेन कुलपति हैं। इसके अलावा इस बोर्ड में सभी विद्यापीठों के अधिष्ठाता सदस्य हैं।अलावा छात्र कल्याण अधिष्ठाता, आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ निदेशक, परीक्षा नियंत्रक, वित्ताधिकारी, ग्रंथपाल, अभियंता एवं विकास विभाग का प्रभारी सदस्य हैं। इसके अलावा कुलपति प्रो. आलोक चक्रवाल ने कार्यपरिषद के दो सदस्य प्रो. एएस रणदिवे,डॉ. आरके चौबे, वित्त समिति के बीबी मिश्रा, सीयू के प्रभारी अभियंता एके जायसवाल, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी एचएन चौबे. विद्यापरिषद के 6 सदस्य प्रो.एमके सिंह, प्रो. वीडी रंगारी, डॉ.पारिजात ठाकुर, डॉ. बीडी मिश्रा,डॉ एसएस ठाकर, अमितश झा को सदस्य बनाया गया है University..///..academic-plan-of-guru-ghasidas-central-university-319706
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^