अच्छी मनोरंजक फिल्म है भैया जी: मनोज वाजपेयी
23-May-2024 08:42 PM 3282
पटना, 23 मई (संवाददाता) बॉलीवुड के जानेमाने अभिनेता मनोज बाजपेयी का कहना है कि उनकी आने वाली फिल्म भैया जी अच्छी और मनोरंजक फिल्म है।मनोज वाजपेयी की 100 वीं फिल्म फिल्म भैया जी ,24 मई को रिलीज हो रही है। फिल्म भैया जी के प्रमोशन के सिलसिले में राजधानी पटना आये मनोज वाजपेयी ने कहा,कभी सोचा नहीं था कि 10 फिल्म भी कर पाउंगा, लेकिन भैया जी मेरी 100 वीं फिल्म है। यह मेरे लिए ख़ास है और मेरी इस सफलता में मीडिया का भी बड़ा योगदान है।भैया जी प्रेम और रिश्तों के खोने के इमोशन पर आधारित फिल्म है। इसकी मेकिंग पर काफी मेहनत की गयी है। मुझे नहीं पता था कि यह मेरी 100 वीं फिल्म है, क्योंकि मेरा ध्यान काम पर होता है। फिल्म के निर्देशक अपूर्व सिंह कार्की ने शूटिंग के दौरान हमारा ध्यान इस ओर आकर्षित कराया। साथ ही मेरे नाम से #एमबीको ट्रेंड कराने जिससे कई काम मेरी निर्देशक के द्वारा की गयी है। मेरी इस जीत में आज जनता को अपनी जीत नज़र आ रही है। एक कलाकार के रूप में मेरे लिए यह सुकून की बात है।हमारी फिल्म में एक्शन लार्ज देन लाइफ है, लेकिन हमने ये भी ध्यान रखा है कि एक्शन के चक्कर में कैरेक्टर को ना छोड़ा जाए, वरना एक्शन आइटम हो जाता है। हनुमान चालीसा पढ़कर एक्शन किया. फिल्म का 98% खुद एक्शन किया है.राजनीति में आने के सवाल पर मनोज वाजपेयी ने कहा,जिस आदमी ने अपने सपने के लिए माता पिता के साथ का त्याग किया, वो उस रास्ते पर क्यों जाए, जिस गली में कुछ पता नहीं है। वहां जाना मैं सबसे बड़ी मूर्खता समझता हूं ।फिल्म भैया जी में मनोज बाजपेयी, विपिन शर्मा, जतिन गोस्वामी, सुविंदर विक्की, जोया हुसैन, आकाश मखीजा मुख्य भूमिका में हैं। भानुशाली स्टूडियोज लिमिटेड, एसएसओ प्रोडक्शंस और ऑरेगा स्टूडियोज के बैनर से बनी फिल्म भैया जी के निर्माता विनोद भानुशाली, कमलेश भानुशाली, समीक्षा ओसवाल, शैल ओसवाल, शबाना रजा बाजपेयी और विक्रम खाखर हैं। सह निर्माता भावेश भानुशाली और नवीन क्वात्रा है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^