अदाणी एंटरप्राइजेज का एनसीडी इश्यू चार सितंबर को खुलेगा
29-Aug-2024 11:11 PM 9073
अहमदाबाद, 29 अगस्त (संवाददाता) अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड ( एईएल) का एनसीडी इश्यू चार सितंबर को खुलेगा और 17 सितंबर को बंद होगा। कंपनी की ओर से गुरुवार को यहां जारी बयान के अनुसार एईएल की पेशकश में 80,00,000 गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर (“एनसीडी”) शामिल होंगे, जिनमें से प्रत्येक का अंकित मूल्य 1,000 रुपये होगा। बेस साइज इश्यू 400 करोड़ रुपये है, जिसमें अतिरिक्त 400 करोड़ रुपये (“ग्रीन शू ऑप्शन”) तक ओवर-सब्सक्रिप्शन बनाये रखने का विकल्प है, जो कुल मिलाकर 800 करोड़ रुपये (“इश्यू” ) है। यह इश्यू चार सितंबर बुधवार को खुलेगा और 17 सितंबर मंगलवार को बंद होगा, जिसमें समय से पहले बंद करने या विस्तार का विकल्प भी शामिल है। एनसीडी के लिये प्रत्येक आवेदन के लिए न्यूनतम आवेदन आकार सामूहिक रूप से सभी श्रृंखलाओं में 10,000 रुपये होगा और उसके बाद 1,000 रुपये के गुणकों में होगा।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^